कानपुरः डिफेंस कारिडोर तक पहुंच को आसान बनाने के लिए सरसौल के नर्वल मोड़ से डिफेंस नोड तक फोरलेन रोड बनाई जाएगी। इसके लिए 190 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। 16 किमी रोड को फोरलेन करने के साथ ही सचौली पुल का निर्माण होगा।
पीडब्ल्यूडी ने डिफेंस कारिडोर तक रोड बनाने के लिए पहले 217 करोड़ मांगे थे, जिसमें 190 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने बताया कि जमीन अधिग्रहण को किसानों से बातचीत शुरू हो गई है। किसानों को मुआवजे के रूप में 70 करोड़ से अधिक की धनराशि दी जाएगी।
उप्र एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण
उप्र एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण 206 हेक्टेयर में साढ़ कुड़नी रोड पर डिफेंस कारिडोर विकसित कर रहा है। अभी यहां पहुंचने के लिए सरसौल व रमईपुर से टू लेन सड़क है। इसे आसान बनाने सरसौल से नर्वल होते हुए साढ़ तक की सड़क को टू से फोरलेन करने के लिए 204 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया था। शासन ने सड़क को फोरलेन करने व सचौली पुल निर्माण को 190 करोड़ का बजट जारी किया है।
अभी नर्वल मोड से साढ़ होते हुए डिफेंस कारिडोर तक सड़क दोनों और नौ-नौ मीटर चौड़ी होगी। इस रोड पर नर्वल मोड़ के आगे सचौली में 71 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अनूप कुमार ने बताया, जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।