बस्ती। बस्ती जनपद में संचालित 182 निजी अस्पताल का पंजीयन 30 अप्रैल तक खत्म हो जा रहा है। उसके बाद उन्हें फिर से नवीनीकरण कराना होगा।
पंजीयन के लिए इस बार भौतिक सत्यापन में कई बिंदुओं पर जांच की जाएगी। भवन की एनओसी भी आवश्यक होगी।जिले में नर्सिंग होम, अस्पताल व क्लीनिक मिलाकर कुल 243 सेंटर पंजीकृत थे। वर्ष 2024 में 182 ने नवीनीकरण कराया था। 60 ऐसे निजी अस्पताल थे, जो मानक को पूरा नहीं कर पाए थे, उनका पंजीयन निरस्त कर दिया गया था।
पंजीकृत अस्पतालों का 30 अप्रैल तक पंजीयन खत्म हो जाएगा। उन्हें नवीनीकरण के लिए एक से 30 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। नवीनीकरण में प्रदूषण व फायर की एनओसी महत्वपूर्ण होगी। विभागीय नियमों के अनुसार नर्सिंग होम, अस्पताल व क्लीनिक बिना वैध पंजीयन के नहीं संचालित हो सकते।
भौतिक सत्यापन के बाद नवीनीकरण
भौतिक सत्यापन के बाद होता है नवीनीकरणः जिन अस्पतालों का पंजीयन की बाध्यता समाप्त हो जाएगी, उन्हें आनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय में देंगे। मानक पूरा करने वाले अस्पतालों का ही नवीनीकरण होगा।
630 अप्रैल तक पंजीकृत निजी जाएगा। समय से नवीनीकरण कराने के लिए संचालकों को निर्देश दिए गए हैं। – डा. राजीव निगम, सीएमओ, बस्ती