पीलीभीत: बीस लाख रुपये- लेने के बाद भी एजेंटों ने धोखाधड़ी की। एक युवक को फर्जी कागजों से लंदन भेज दिया, मगर वहां उसे चेकिंग में पकड़ लिया गया।
वह युवक जेल में बंद है। परेशान स्वजन ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपित हरसिमरन सिंह व एकअज्ञात पर रविवार को प्राथमिकी पंजीकृत कराई।रजिन्दर सिंह ने बताया कि उनका बेटा अंगरेज सिंह 10वीं पास है। माधोटांडा में आइलेट सेंटर संचालित करने वाले हरसिमरन व उसके सहकर्मी ने कहा कि लंदन में कोई नौकरी दिलवा सकता है।