आजकल युवाओं में रील बनाने का ऐसा नशा चढ़ा है Social Media पर खुद को वायरल करने के चक्कर में वह अपनी जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं, कुछ ऐसा ही मामला यूपी के उन्नाव जिले में देखने को मिला है।
यूपी, उन्नाव। इंस्टाग्राम पर फालोअर की संख्या बढ़ाने के जुनून में एक यूट्यूबर ने अपनी जान को जोखिम में डाल दी। वीडियो बनाने के लिए वह कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर कुसुंभी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लेट गया, फिर ऊपर से गुजरी ट्रेन का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया।
इस रीलपुत्र का नाम रंजीत चौरसिया है। पटरी पर लेटा, अपने ऊपर से पूरी ट्रेन गुजार दी। बाकायदा इसकी रील बनाई। अब रीलपुत्र गिरफ्तार है और जेल जा रहा है।
📍जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/7IrQ42MDsM— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 7, 2025
इंटरनेट मीडिया में वीडियो वायरल
इंटरनेट मीडिया में वीडियो वायरल होने पर जीआरपी ने यूट्यूबर रंजीत चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया। युवक के पिता ने दावा किया है कि बेटे ने पटरी पर लेटकर वीडियो नहीं बनाया बल्कि एडिट कर पोस्ट किया। हालांकि युवक ने वीडियो बनाना स्वीकार किया है।
ऊपर से गुजरती ट्रेन का वीडियो बनाया
रंजीत ई-कामर्स कंपनी के गोदाम में काम करने के साथ यूट्यूबर भी है। तीन अप्रैल को वह कुसुंभी में मेला देखने गया था। वहीं उसने रेल ट्रैक के बीच लेटकर ऊपर से गुजरी ट्रेन का वीडियो बनाया। वीडियो प्रचलित होने पर जीआरपी ने रविवार रात रंजीत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
थाना जीआरपी उन्नाव द्वारा रेलवे ट्रैक पर रील बनाकर रेलवे ट्रैक को बाधित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है ।@Uppolice @upgrphq@unnaopolice @prakashdips pic.twitter.com/FphEoEcT3s
— SP GRP LUCKNOW (@spgrplucknow) April 7, 2025
थाना जीआरपी उन्नाव द्वारा रेलवे ट्रैक पर रील बनाकर रेलवे ट्रैक को बाधित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है ।@Uppolice @upgrphq@unnaopolice @prakashdips pic.twitter.com/FphEoEcT3s
— SP GRP LUCKNOW (@spgrplucknow) April 7, 2025
पूछताछ में वीडियो बनाने की बात
पूछताछ में उसने वीडियो बनाने की बात स्वीकार की है। वहीं उसके पिता सुकुरू ने बताया कि बेटा करीब तीन साल से इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाता है। रेल ट्रैक का जो वीडियो है, एडिट किया हुआ है। जीआरपी एसओ अरविंद पांडेय ने बताया कि युवक के मोबाइल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जा रहा है। वीडियो एडिट कर डाला गया है तो जांच में सामने आ जाएगा।