यूपी, बस्ती। सोमवार सुबह जिले के नगर थाना क्षेत्र में स्थित अमहट घाट के कुंवानो नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिलने पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने नदी में तैरते शव को देख कर तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने
घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकलवाया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल में जुट गई। शव में काफी सड़न पाई गई है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह करीब 4-5 दिन पुराना है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक
पुलिस को शव की स्थिति से हत्या की आशंका है। माना जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है। मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) से चलेगा।
युवक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच कर रही है। इलाके में लगे Cctv Cameras की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान होते ही जांच तेज कर दी जाएगी।