बस्ती। जिले के गौर क्षेत्र के महुआ डाबर गांव में 55 वर्षीय व्यक्ति का शव जामुन के पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटका मिला। गौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्वजन व ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूछताछ कर जांच में जुट गई।
शनिवार की रात करीब 9 बजे गौर थाना क्षेत्र के महुआ डाबर गांव निवासी लाल विक्रम सोनकर पुत्र गज्जर का शव उनके घर से करीब 70 मीटर दूर जामुन के पेड़ से लटका मिला। स्वजन ने शव को पेड़ से नीचे उतारा व बभनान के निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। किसी ने घटना की सूचना गौर पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। स्वजन ने बताया कि लाल विक्रम घर से रात आठ बजे निकले थे। जिस जगह पर उनका शव लटक रहा था, वहां अंधेरा था, जिसके चलते किसी की नजर नहीं पड़ी।