बस्ती। शुक्रवार को गौर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मदनपुरा में शारदा संगोष्ठी, वार्षिकोत्सव एवं प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर भव्य माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया इस दौरान विद्यालय के बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां ने सबका मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि ने कहा ने
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि जब तक बच्चों के अभिवावक अपने बच्चों के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक बच्चों में कहीं न कहीं शिक्षा में कमी रहेगी। इसलिए बच्चों को शिक्षा जरूर देनी चाहिए।
प्रधानाध्यापक ने कहा
इस दौरान विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल के प्रगति के बारे में जानकारी देते हए कहा कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना उनका संकल्प है।
इस दौरान
इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामसजन यादव, रामसजन यादव, राजकुमार सिंह, कैलाश नाथ, जागृति यादव, शिव प्रसाद यादव, गुलशन कुमार, राम सागर, आरती कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहे।