शादी के वक्त पहुंचा प्रेमी, दरवाजे से लौटी बारात

By ARUN KUMAR

Updated on:

बस्ती। जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में गुरुवार रात एक अजीबोगरीब घटना घटी। द्वारपूजा की तैयारी के दौरान एक युवक दूल्हे से मिलकर दुल्हन को अपनी प्रेमिका होने का दावा करने लगा।

प्रेमी का दावा

युवक ने मोबाइल के कुछ फोटो भी दिखाए और कहा कि दुल्हन उसकी प्रेमिका है। इसके बाद दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया। पुलिस भी हल नहीं निकाल सकी। लिहाजा बारात बिना फेरों के वापस लौट गई।

पुलिस की कार्रवाई

प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है, युवक का शान्तिभंग में चालान कर दिया गया है। कप्तानगंज क्षेत्र के एक गांव में बलरामपुर जिले के सादुल्लाह नगर से बारात आई थी।

विवाद की स्थिति

द्वारपूजा की तैयारियों के बीच गांव का एक युवक दूल्हे के पास पहुंचा और दुल्हन को अपनी प्रेमिका बताने लगा। दूल्हे ने प्रमाण मांगे तो युवक ने मोबाइल में मौजूद कुछ फोटोग्राफ दिखाए। बारातियों ने घरातियों को बुलाकर शादी करने से मना कर दिया।

Leave a Comment