कानपुर : चकेरी के कोयलानगर स्थित मंगला विहार सेकंड में शनिवार दोपहर घर के बरामदे में पड़ी चारपाई पर थिनर कारोबारी का निर्वस्त्र शव मिलने से अफरातफरी मच गई। चारपाई के पास ही एक शराब की खाली बोतल पड़ी थी। साले ने पुलिस ने बहनोई की हत्या की आशंका जताई है।
हमीरपुर के मौदहा के गांव अरतरा निवासी 40 वर्षीय विकास दीक्षित मंगला विहार सेकंड में रहकर थिनर सप्लाई का कारोबार करते थे। परिवार में पत्नी जूली दीक्षित और बेटी सान्या है। विकास के साले मनोज त्रिवेदी ने बताया कि 12 दिन पहले भांजी को लेकर उनकी बहन हमीरपुर के सरीला रिसवा बुजुर्ग स्थित मायके चली गई थी। सोमवार को भतीजे दिव्यांश का मुंडन समारोह होना है। विकास को साथ ले जाने के लिए वह घर पहुंचे गेट खुला मिला। अंदर चारपाई पर विकास का निर्वस्त्र शव पड़ा था। शरीर पर चोट के निशान थे। विकास के गेट के बाहर से अंदर तक जूते के निशान पाए गए।
डीसीपी पूर्वी ने बताया
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि मृतक के पास से एक शराब की खाली बोतल पड़ी मिली है। प्रथमदृष्ट्या अत्यधिक शराब पीने से मौत प्रतीत हो रही है। आसपास के सीसी कैमरों की फुटेज जुटाई जा रही है। वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि शव एक दिन पुराना हो सकता है।
हत्या में आठ साल काट चुका है जेल :
साले मनोज ने बताया कि विकास हमीरपुर में एक पारिवारिक युवक की हत्या में आठ साल जेल काट चुका है। वह हाईकोर्ट से जमानत पर था। फिर गांव की दुश्मनी के चलते ही वह मंगला विहार सेकंड में किराए पर रहने लगे थे।