बस्ती। जिले के वाल्टरगंज पुलिस ने समूह के नाम पर महिलाओं के साथ 19 लाख की धोखाधड़ी करने वाले फरार इनामी दंपती को गिरफ्तार किया है।
आरोपित दंपती जिले के गौर थानाक्षेत्र के तरैनी गांव निवासी हैं। इनके विरुद्ध धमकी व धोखाधड़ी का एक-एक मुकदमा कोतवाली व वाल्टरगंज थाने में दर्ज है। मुकदमा दर्ज होने के बाद दंपती अरविन्द कुमार व उसकी पत्नी सोनी फरार हो गए थे। पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी।
थानाध्यक्ष बताया
थानाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि न्यायालय से 25 अक्टूबर 24 को गैरजमानतीय वारंट जारी हुआ था। इसके बाद भी हाजिर नहीं होने पर 28 जनवरी 25 को न्यायालय के आदेश पर कुर्की की नोटिस जारी की गई थी। तीन दिन बाद 31 जनवरी को आरोपितों के घर पर मुनादी की कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर फरार दंपती पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। शुक्रवार को सूचना पर मूड़घाट-फुटहिया रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः इनामी दंपती को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ उमाशंकर त्रिपाठी, चौकी प्रभारी गनेशपुर चन्द्रप्रकाश यादव, आरक्षी पृथ्वीराज, महिला आरक्षी शिवानी बाजपेयी शामिल रहीं।
लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी हुए थे निलंबित समूह की महिलाओं का 19 लाख एक हजार रुपये हड़पने के मामले में विवेचना के दौरान लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर उपनिरीक्षक व चौकी प्रभारी बड़ेवन रामानंद सिंह को पुलिस अधीक्षक ने जनवरी के पहले हफ्ते में निलंबित कर दिया था। मामले की जांच का जिम्मा सीओ सदर को दिया गया था।