कन्नौज: ट्रक चलाकर परिवार का पालन-पोषण करने वाले अवनेंद्र कुमार को 3.68 करोड़ रुपये की टैक्स वसूली के दो नोटिस भेज दिए गए। उन्होंने डीएम के माध्यम से जानकारी की तो पता चला कि उनके नाम से हरियाणा और दिल्ली में दो फर्म पंजीकृत हैं। इनसे विदेश तक कारोवार हुआ है, लेकिन टैक्स अदा नहीं किया गया। चालक का कहना है कि 2021 में कुछ लोगों ने उनका पैन कार्ड और आधार कार्ड लिया था। संभवतः उसी से फर्जीवाड़ा किया गया है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने बताया कि फर्म पंजीकरण के लिए आवेदन करने पर आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाता है। इसके बाद ही पंजीकरण होता है। चालक की बिना जानकारी के पंजीकरण नहीं हो सकता। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव हाथिन निवासी अवनेंद्र कुमार हरियाणा के गुरुग्राम में ट्रक चलाते हैं।
आयकर विभाग की ओर से
आयकर विभाग की ओर से 25 मार्च को उनके घर दो नोटिस पहुंचे। एक में 78,97,040 रुपये और दूसरे में 2,89,06,579 यानी कुल 3.68 करोड़ का टैक्स अदा करने को कहा गया था। चार अप्रैल को अवनेंद्र ने डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल से मुलाकात की और अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताया।
आयकर अधिकारी ने बताया
आयकर अधिकारी कुशाग्र प्रताप सिंह ने बताया कि अवनेंद्र के नाम से फर्म पंजीकृत हैं और इनसे कारोवार हुआ है। टैक्स अदा न करने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।