बस्ती। मड़वानगर और चौकड़ी टोल प्लाजा पर सोमवार की मध्यरात्रि से टोल टैक्स की दर में वृद्धि किया गया है, जिससे हाईवे पर चलने वाले वाहनों को पांच से 10 रुपये अतिरिक्त देना पड़ेगा। इससे वाहन चालकों की जेब ढीली हो जाएंगी। वहीं सरकारी व प्राइवेट बसों के किराए में वृद्धि होगी, जिससे हाईवे पर सफर करने वाले यात्रियों को भी अतिरिक्त रकम देनी पड़ेगी। ट्रकों का मालभाड़ा बढ़ेगा, जिससे खाद्य सामग्रियों के भी दाम में वृद्धि होगी। लग्जरी कार जैसे वाहनों के टोल की दरों से कोई वृद्धिनहीं किया गया।
चौकड़ी टोल के लोकल गाड़ियों को मासिक पास 340 से बढ़कर 350 रुपये कर दिए गए हैं।दर बढ़ने के कारण टोल से गुजरने वाले करीब 35000 वाहनों को टोल के बढ़ी दरों का भुगतान करना होगा। चौकड़ी टोल प्लाजा के मैनेजर विनीत पटेल ने बताया कि एक अप्रैल से टोल के दरों में 10 प्रतिशत वृद्धि किया गया है। वाहन चालकों के लिए टोल पर नई दरें चस्पा कर दी गई हैं। मड़वानगर में प्रतिदिन करीब 25 लाख की, जबकि चौकड़ी में करीब 30 लाख की वसूली होती है।