प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की 20 अप्रैल को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग अभ्यर्थियों ने की है। कहा है कि 22 अप्रैल को रेलवे जेई भर्ती की दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित (बी-2) परीक्षा होनी है, जिसमें लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए आवेदन किए कई अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना है। विशेष रूप से दूसरे जोन की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र की दूरी अधिक होने के कारण पहुंचने में कठिनाई होगी। ऐसे में आयोग की परीक्षा तिथि कम से कम दो माह बढ़ाई जाए, जिससे अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकें।अभ्यर्थियों ने बताया है कि रेलवे की जेई परीक्षा का केंद्र उसी जोन में दिया जाता है, जहां से अभ्यर्थी ने आवेदन किया है।
उत्तर प्रदेश में जोनल सीट सीमित होने के कारण हजारों अभ्यर्थियों ने अन्य राज्यों से आवेदन किए हैं। ऐसे में उन्हें सैकड़ों किलोमीटर दूर दूसरे राज्य में परीक्षा देने जाना होगा। दोनों परीक्षाओं में एक ही दिन का अंतराल होने को देखते हुए लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सम्मिलित होने के बाद दूर राज्य में रेलवे की परीक्षा देने पहुंच पाना उनके लिए आसान नहीं होगा।
इसके चलते परीक्षार्थियों की एक परीक्षा छोड़नी पड़ जाएगी। इस स्थिति को देखते हुए अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष से मांग की है कि आयोग की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाई जाए, जिससे अभ्यर्थियों को दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित होने का अवसर मिल सके।