यूपी, महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के घुघुली थाना क्षेत्र के बेलवा टिकर गांव में बुधवार को एक अजीबो-गरीब घटना सामने आया। प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने से नाराज प्रेमी ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसने प्रेमिका से शादी करने की जिद पकड़ ली और धमकी देने लगा कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वह कूदकर जान दे देगा।
हाई वोल्टेज ड्रामा
प्रेमिका की शादी दूसरे से तय होने से नाराज कोतवाली क्षेत्र के बौलिया निवासी युवक धीरज गोंड घुघली थाना क्षेत्र के शिकारपुर-घुघली मार्ग पर स्थित बेलवा टीकर गांव में लगे टावर पर चढ़ गया। इसके बाद वह कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा।
युवक की हरकत देखकर नीचे खड़े स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस की बेचैनी बढ़ गई। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया (Internet media) पर प्रसारित कर दिया। काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया। जिसके बाद पुलिस ने युवक का शांतिभंग में चालान किया।