सिद्धार्थनगरः सदर थाना क्षेत्र की एक महिला को पति के फेसबुक पोस्ट से जानकारी हुई कि उसने दूसरी शादी कर ली है। महिला का कहना है कि उसने थाने में इसकी शिकायत की है, जबकि सदर थान पुलिस का कहना है कि यहां कोई ऐसा मामला आया ही नहीं है। महिला के चार बच्चे हैं। उसका पति चारों को छोड़कर गांव की एक महिला के साथ भाग निकला, जबकि उस महिला के भी पांच बच्चे हैं। वह भी अपने बच्चों को गांव में छोड़कर गई है।
महिला को इसके विषय में तब जानकारी हुई, जब पति के फेसबुक पर एक दूसरी महिला के साथ शादी की फोटो डाली। प्रभारी निरीक्षक सदर अनुज सिंह का कहना है कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ऐसी सूचनाएं तो मिल रही हैं, लेकिन ऐसा कोई भी मामला संज्ञान में नहीं है। न ही किसी ने थाने में इसकी तहरीर दी है।