बस्ती। जिले के कलवारी थानाक्षेत्र के छरदही गांव में आरुषि उर्फ चांदनी पत्नी चिंतामणि की संदिग्ध हालत में फंदे से लटकता शव मिला है। घटना के समय स्वजन पड़ोस में तिलक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। देररात घर सास जब घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी प्रयास के
बाद जब नहीं खुला तो पड़ोस के लोगों ने घर के पीछे खिडकी से देखा तो विवाहिता फंदे से लटक रही थी। डायल 112 व पति को सूचना दी।
चौकी इंचार्ज ने बताया
गायघाट चौकी इंचार्ज राममणि उपाध्याय पहुंचे व अधिकारियों को अवगत कराया। वह छह वर्षीय पुत्र चिराग को छोड़ गई, जिसका रो-रो कर बुरा हाल है।