कानपुर : निर्माणाधीन जयपुरिया रेलवे क्रासिंग पुल का काम बंद मिलने और सर्विस रोड किनारे नाली नहीं बनाने, पुल पर स्टील चादर डालने का काम अधूरा होने पर मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन भड़क गईं। सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक को जमकर डांट लगाई। कहा-सुधार लाइए। टेस्टिंग लैब की व्यवस्था भी बस भगवान भरोसे है।
मुख्य विकास अधिकारी को परियोजना प्रबंधक ने बताया
मुख्य विकास अधिकारी को परियोजना प्रबंधक ने बताया कि पुल का निर्माण अप्रैल के आखिर तक पूरा करा देंगे। सीडीओ ने दिसंबर 2024 में पुल निर्माण का निरीक्षण कर सर्विस रोड के साथ जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। जब शुक्रवार को वह पहुंचीं तो नाली का निर्माण नहीं मिला।
टेस्टिंग लैब बनाकर गुणवत्ता
टेस्टिंग लैब बनाकर गुणवत्ता जांचने के निर्देश पर भी अमल नहीं मिला। औपचारिक रूप से लैब बनाकर काम होता मिला तो उन्होंने नाराजगी जताई। कहा, ठीक ढंग से लैब संचालित करें। ढाली गई स्लैब को लेकर तिथिवार ब्योरा नहीं मिला। रजिस्टर देखा तो गुणवत्ता नियंत्रण पंजिका में साइट इंजीनियर के 15 जुलाई, 2024 से हस्ताक्षर नहीं मिले। परियोजना प्रबंधक सेतु निगम से स्पष्टीकरण मांगा। रजिस्टर में प्रतिदिन हस्ताक्षर करने की हिदायत दी। जून तक काम पूरे करने को निर्देशित किया।