आगरा मलपुराः गांव बल्हैरामें सोमवार को महिला का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। नगला हवेली, खेरागढ़ की गुड़िया का विवाह छह वर्ष पूर्व बल्हैरा गांव के राहुल लोधी से हुआ था। गुड़िया के दो बच्चे हैं। स्वजन ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर 2:30 बजे कमरे की अंदर से कुंडी बंद देख स्वजन ने दरवाजा खटखटाया लेकन भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर गुड़ियां का शव फंदे से लटका हुआ था।
यह देख स्वजन में कोहराम मच गया। वे उसे अस्पताल ले गए लेकिन तब तक मृत्यु हो चुकी थी। इंस्पेक्टर पवन कुमार सैनी ने बताया कि मृतका के स्वजन को सूचित कर दिया है। उनकी तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।