तीन सगे भाई भी पुलिस में हुए चयनित

By ARUN KUMAR

Published on:

गोरखपुर : चौरी चौरातहसील क्षेत्र के मोतीराम अड्‌डा दुबियारी दाडी निवासी पीएसी में तैनात राजकिशोर पाल के तीन पुत्रों अमन पाल, नीरज पाल व धीरज पाल का एक चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में हुआ है।

उनके चयन पर परिवार और गांव में हर्ष का माहौल है। तीनों भाइयों ने बताया कि पिता के कड़ी मेहनत और उनके प्रेरणा और सहयोग से लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उनके चयन पर रिश्तेदारों व शुभचिंतकों ने भी बधाई दी है।

Leave a Comment