प्रतापगढ़। खेलते समय रस्सी से गला कस जाने से 12 साल के बालक की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर स्वजन बिलख पड़े। बिना पुलिस को सूचना दिए हुए शव को अंतिम संस्कार के लिए मानिकपुर राजघाट रवाना हो गए।संग्रामगढ़ जयचंद पुर निवासी रमेश पटेल खेती बारी के साथ ही सब्जी बेचने का काम करता है। रविवार को वह अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ खेत में काम करने गए थे।
घर पर मौजूद 12 वर्षीय बेटा सुमित पटेल शाम करीब पांच बजे अपने साथियों के साथ घर के बगल खेल रहा था। खेल-खेल में साथियों द्वारा उसके गले में डाली गई रस्सी भागने में ऐसीउलझी कि उसका गला कस गया। वहीं पर दम घुटने से वह अचेत होकर गिर गया। कुछ देर तक साथियों द्वारा उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं उठ सका। इस पर सभी बच्चे अपने-अपने घर पहुंचे और घटना की जानकारी दी। स्वजन भागकर मौके पर पहुंचे। वहां से अचेत पड़े सुमित को उठाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुमित प्राथमिक विद्यालय जयचंदपुर में कक्षा पांच का छात्र था। दो भाई और एक बहन में बड़ी बहन 14 वर्षीय सोनाक्षी, पांच वर्षीय छोटू समेत मां सरिता देवी पिता रमेश समेत सभी स्वजन बदहवास हैं।