प्रतापगढ़ : इंस्टाग्राम व फेसबुक पर युवती की अमर्यादित फोटो अपलोड करने के मामले में रानीगंज थाने में पूछताछ के लिए ले आए गए युवक की हालात शुक्रवार सुबह बिगड़ गई तो थाने में खलबली मच गई। उपचार राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में चल रहा है।
फतनपुर नौड़ेरा बंदीपट्टी निवासी संतलाल का 22 वर्षीय बेटा जितेंद्र सरोज ने एक युवती की आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम व फेसबुक पर अपलोड कर दी थी। समझाने पर वह मान नहीं रहा था। इससे परेशान युवती ने युवक के विरुद्ध रानीगंज थाने में गुरुवार सुबह तहरीर दी।
पुलिस मामले में सक्रियता
पुलिस मामले में सक्रियता बरतते हुए आरोपित को गुरुवार शाम रानीगंज थाने में पूछताछ के लिए लाई। रातभर वह थाने में बैठाया रहा। शुक्रवार सुबह पीड़िता को भी बुलाया गया। पुलिस पूछताछ कर रही थी कि जेल जाने की घबराहट में करीब 10 बजे युवक की तबीयत बिगड़ गई। वह बेहोश हो गया। इस पर पुलिस में खलबली मच गई। एसओ श्रवण कुमार सिंह उसे अपनी गाड़ी से ट्रामा सेंटर रानीगंज ले गए।