कानपुर : बीमारी से तंग आकर बुजुर्ग पिपरमेंट कारोबारी ने सेंट्रल पर ट्रेन के सामने कूदकर जान दी थी। उनकी जेब से स्टांप पर लिखा सुसाइड नोट मिला, जिसमें भतीजे का नंबर भी लिखा था।
गोविंद नगर के 65 वर्षीय धर्मपाल अजवानी के परिवार में पत्नी संगीता व बेटा पुनीत है। सोमवार दोपहर में खाना खाकर घर से निकले धर्मपाल ने सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जीआरपी को तलाशी के दौरान उनकी जेब से 150 और 10 रुपये के स्टांप पर सुसाइड नोट लिखा मिला।
उन्होंने लिखा वह जो कदम उठाने जा रहे हैं उसमें किसी का दोष नहीं है वह बीमारी से पीड़ित हैं। हालांकि स्वजन का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई बीमारी नहीं थी। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास से मोबाइल फोन और सुसाइड नोट मिला है।