महोबा : बच्चे के जन्म पर कुआं पूजन कार्यक्रम में डीजे पर डांस करने के दौरान हर्ष फायरिंग के लिए रिवाल्वर की छीना झपटी में चली गोली पास खड़े युवक के सीने में जा धंसी। कबरई सीएचसी पहुंचने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिवाल्वर कब्जे में लिया पुलिस
पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर कब्जे में लेकर दो युवकों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पिता का आरोप है कि जानबूझकर बेटे को गोली मारी गई है। कुछ दिन पहले कबरई के रानी लक्ष्मीबाई नगर निवासी वीरेंद्र वर्मा के पुत्र का जन्म हुआ था। गुरुवार रात वीरेंद्र के यहां कुआं पूजन का कार्यक्रम में रिश्तेदार डीजे पर डांस कर रहे थे। ओमप्रकाश द्विवेदी के पुत्र जितेंद्र पिता के रिवाल्वर लेकर पूजन में पहुंचा था।
देर रात करीब 11 बजे जब सभी डीजे पर नाज रहे थे तभी जितेंद्र के दोस्त नंदकिशोर कुशवाहा और कुछ अन्य लोगों ने फायरिंग करने के लिए रिवाल्वर लेने का प्रयास किया। छीना झपटी में नंदकिशोर से गोली चल गई जो पास में खड़े ट्रक मिस्त्री इस्लाम के सीने में जा धंसी। उसको सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
दिवंगत के पिता का आरोप
दिवंगत के पिता का आरोप है कि इस्लाम के मित्र उसे कुआं पूजन में ले गए और उसे गोली मार दी गई। थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जितेंद्र और नंदकिशोर को गिरफ्तार कर लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद किया गया है।