कानपुर :महाराजपुर क्षेत्र में रविवार देर रात गोदभराई समारोह से लौट रहे बाइक सवार जीजा-साली को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क पर लहूलुहान पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर कांशीराम अस्पताल पहुंची, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने स्वजन को घटना की जानकारी दी।
बिठूर के गौरवपुरवा गांव निवासी 40 वर्षीय रामचंद्र गौतम के साले करन की रविवार को गोदभराई करने महाराजपुर के सिकठियापुरवा गांव गए थे। देर रात रामचंद्र साली 14 वर्षीय राखी को लेकर बाइक से बिठूर वापस लौट रहे थे। राखी बिठूर में अपनी बड़ी बहन पिंकी के पास ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। जीजा-साली बाइक से रूमा हाईवे पर एक कार शोरूम के सामने से निकल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे
अज्ञात वाहन दोनों को
जीजा-साली उछलकर सड़क पर गिरे और इसके बाद अज्ञात वाहन दोनों को कुचलता हुआ निकल गया। दोनों सड़क पर काफी देरत तक लहूलुहान पड़े थे, जिन्हें देख राहगीरों ने पुलिस को फोन करके सूचना दी। हालांकि तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
जीजा-साली की मौत
इधर, हादसे में जीजा-साली की मौत की जानकारी मिलते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया। घर पर मौजूद रिश्तेदार और स्वजन कांशीराम अस्पताल पहुंच गए। इस संबंध में थाना प्रभारी संजय पांडेय का कहना है कि स्वजन को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। अज्ञात वाहन की जानकारी जुटाने के लिए हाईवे के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाएगा।