आगराः अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन तकनीक का लगातार सहारा ले रहा है। जल्द ही शहर के हर थाने के अपने सीसीटीवी कैमरे होंगे। ये कैमरे ऐसे स्थानों पर लगाए जाएंगे, जहां पहले से कैमरे नहीं लगे हुए हैं। कैमरों का कंट्रोल प्रत्येक थाने में होगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत कमलानगर थाने में यह व्यवस्था लागू हो गई है।
सिकंदरा और हरिपर्वत थाने में जल्द यह व्यवस्था लागू होगी। इसके बाद अन्य थाना क्षेत्रों में सीसीटीवी लगेंगे।स्मार्ट सिटी के तहत शहर भर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। बावजूद इसके कई स्थानों पर आज भी सीसीटीवी नहीं लगे हैं। यहां अपराध होने पर पर्दाफाश में पुलिस को काफी कवायद करनी पड़ती है। इसी के तहत अब शहर के हर थाना क्षेत्र में सीसीटीवी लगेंगे।
एसीपी हरीपर्वत आदित्य की ओर से इसका ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। शुरुआत कमलानगर थाने से की गई है। कमलानगर थाना क्षेत्र में 165 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों का कंट्रोल थाना प्रभारी के कक्ष में है।
यहां लगी स्क्रीन पर कैमरे के फुटेज 24 घंटे नजर आएंगे। हरीपर्वत थाना क्षेत्र में 225 और सिकंदरा थाना क्षेत्र में 200 स्थान सीसीटीवी के लिए चिह्नित किए गए हैं। जल्द ही इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
इन स्थानों पर लगेंगे कैमरेः
पुलिसकर्मी ऐसे स्थानों को चिह्नित कर रहे हैं, जहां पहले से सीसीटीवी नहीं हैं और भीड़भाड़ अधिक रहती है या फिर अपराध अधिक होते हैं।
ये सीसीटीवी मुहल्लों के तिराहे-चौराहे और गलियों में लगाए जाएंगे। भविष्य में दुकानों और बाजारों में सार्वजनिक स्थानों पर निजी तौर पर लगे कैमरों को भी पुलिस के सर्वर से जोड़ा जाएगा।
थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की दिशा में काम किया जा रहा है। कमलानगर थाना क्षेत्र में 165 कैमरे लगवाए गए हैं। जल्द ही हरिपर्वत और सिकंदरा थाना क्षेत्र में कैमरे लगेंगे। इन कैमरों से थाना पुलिस अपने क्षेत्र में निगरानी कर सकेगी। साथ ही अपराधों पर अंकुश लगाने में भी मदद मिलेगी। – आदित्य, एसीपी हरीपर्वत