कानपुर: रावनपुर प्रदर्शन, पुलिस पर हमले समेत कई गंभीर धाराओं में 58 सपाइयों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। निषेधाज्ञा (बीएनएस 163) लागू होने के बावजूद प्रदर्शन किया गया और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का पुतला फूंकने का प्रयास हुआ। इस दौरान हंगामा हुआ। कार्रवाई रावतपुर के एसआइ शैलेंद्र कुमार यादव और बगाही चौकी प्रभारी गौरव कुमार की तहरीर पर हुई है। पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।
दारोगा शैलेंद्र यादव ने बताया
दारोगा शैलेंद्र यादव ने बताया कि केशवपुरम स्थित सिलिंडर चौराहे पर बुधवार की सुबह मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, छात्र सभा, महिला सभा के 50 से अधिक नेता-कार्यकर्ता जुटे। उनके हाथों में दिल्ली और प्रदेश सरकार के खिलाफ स्लोगन लिखी हुई तख्तियां थीं। उन्होंने महंगाई, स्कूल फीस, महंगी किताबों व सिलिंडर के बढ़ते दामों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने हंगामा भी किया। पुतला फूंकने का प्रयास करते समय पुलिसकर्मियों से हाथापाई हुई।
पुलिस ने रोका तो कुछ कार्यकर्ताओं ने भिड़ने प्रयास किया। रावतपुर थाने में पंकज यादव, मुनि शुक्ला, नसीम अहमद, अभिषेक कटियार, अभय यादव, सौरभ सिंह व अर्चना रावल, सैफ अंसारी, आशीष यादव, चंद्रशेखर यादव, पवन, अभिराज दिवाकर, नितेश, अनूप, शिवम, जीतू तथा 30 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया
एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि नियम के विरुद्ध जमावड़ा, दूसरे की जान को खतरे में डालने, सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध करने, बलवा जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बगाही चौकी प्रभारी गौरव कुमार ने बताया
बगाही चौकी प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि सपा महिला नगर अध्यक्ष सुलेखा यादव, शादाब आलम व 10 अज्ञात लोग नारेबाजी कर रहे थे। उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वे सपा सरकार आने पर वर्दी उतराने की धमकी देने लगे। उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। शादाब ने पुतला जलाने का प्रयास किया तो पुलिस ने छीन लिया। इस पर पुलिस टीम से हाथापाई का प्रयास किया गया।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया
इस संबंध में एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि चौकी प्रभारी की तहरीर पर दो नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।