कानपुर : दहेज में 50 लाख रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर पति और ससुरालीजन ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया। आर्य नगर निवासी पीड़िता के पिता वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ और मां वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं। पीड़िता का आरोप है कि पति ने खुद को चार्टर्ड अकाउंटेंट बताकर शादी की थी। आरोपित ने नशे की गोलियां दीं और बालकनी से धक्का देकर जान से मारने का प्रयास किया। कोहना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
डाक्टर ने बेटी की शादी पांच दिसंबर 2021 को गुवाहाटी के भरलमुख निवासी युवक से हुई थी। आरोप है कि पुणे में फ्लैट खरीदने के लिए 50 लाख रुपये और कार की मांग को लेकर पति, सास और ससुर उसे प्रताड़ित करते थे। पति कोई ऐसी दवा खिला देते थे जिससे गर्भपात हो जाता था। उन्हें करंट लगाने व बालकनी से धकेलकर हत्या करने का भी प्रयास किया गया। विरोध पर पति और ससुरालीजन ने बीती 26 मार्च को घर से निकाल दिया और फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी।
पीड़िता की तहरीर पर पति व सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, जहर देकर मारने का प्रयास, गर्भपात समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।
– दिनेश त्रिपाठी, डीसीपी सेंट्रल