कानपुर : साइबर ठगों ने कपड़ा कारोबादरी से 2.32 करोड़ रुपये पहले 17 बैंक खातों में ट्रांसफर कराए थे, जब तक वह कोई कार्रवाई कराते रकम 70 खातों में ट्रांसफर करा ली थी, जो अब 700 से भी ज्यादा खातों में ट्रांसफर हो चुकी है। ऐसे में साइबर टीम फिलहाल 70 बैंकों से धारकों की डिटेल व आइपी एड्रेस मांग रही है। अब तक उन्हें डिटेल नहीं मिल सकी है, जिसकी वजह से जांच रुकी हुई है।
पांडु नगर निवासी कपड़ा कारोबारी ने 25 मार्च 2024 को फेसबुक पर एक लिंक पर क्लिक किया तो एक व्यक्ति ने मैसेज से जानकारी दी कि उनकी कंपनी सोने के बांड में निवेश करती है। उन्हें झांसे में लेते हुए 17 बैंक खातों में 28 फरवरी 2025 तक 2.32 करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिए गए थे। इसके बाद सभी रकम करीब 70 बैंक खातों और उससे 700 से ज्यादा खातों में ट्रांसफर हो चुकी थी। साइबर टीम ने बताया कि जानकारी मिलने पर करीब 20 लाख रुपये फ्रीज करा दिए गए हैं लेकिन बैंक खातों की संख्या काफी ज्यादा है। जिन 20 और फिर 70 बैंकों में आनलाइन रुपये ट्रांसफर हुए हैं, उन सभी की आइपी एड्रेस ई-मेल के जरिए मंगवाई जा रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि डिटेल आने के बाद ही आगे जांच बढ़ सकेगी