कानपुर: सर,सेना में नौकरी करनी है, रसायन विज्ञान में अच्छे अंक दे दीजिएगा। सर, अंग्रेजी में पास कर दीजिएगा, मुख्यमंत्री योजना में स्कूटी मिल जाएगी। सर, गणित कमजोर है, फिर भी प्रश्नों के उत्तर लिखे हैं। आप पास कर देंगे तो जेईई में क्वालीफाई कर लूंगा। निवेदन है कि फेल मत करिएगा। ऐसी रोचक अपील शिक्षकों को बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में पढ़ने को मिल रही है।
राजकीय इंटर कालेज, चुन्नीगंज और एबी विद्यालय सहित केंद्रों में कमरे में बैठे परीक्षक अपील पढ़कर चर्चा कर रहे हैं। वहीं, शिक्षकों की कमी के बाद भी छह दिन में कुल 7.09 लाख में 3.53 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है।जिले में हरसहाय इंटर कालेज, बीएनएसडी इंटर कालेज, जीआइसी इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, एबी विद्यालय और हरजेन्दर नगर इंटर कालेज में बोर्ड कापियों का मूल्यांकन कार्य चल रहा है।सोमवार को 3551 में 2297 परीक्षक डीएचई सहित केंद्रों में कापियां जांचने पहुंचे जबकि 1254 अनुपस्थित रहे। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक चले मूल्यांकन कार्य के दौरान परीक्षकों ने छह केंद्रों में शिक्षकों ने 88,359 कापियां जांचीं।अभी 3.56 लाख से ज्यादा बोर्ड कापियों का मूल्यांकन होना बाकी है। डीआइओएस अरुण कुमार ने बताया कि परीक्षकों की आंशिक कमी है।फिर भी अब तक 3.53 लाख कापियां जांची जा चुकी हैं। अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।