कानपुर : बर्रा में दो की नौकरी छोड़ दी थी। वह अवसाद में चल रहे थे। देर रात उन्होंने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर बर्रा पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। टीम साल से अवसाद में चल रहे टेनरीकर्मी ने शनिवार देर रात सुसाइड नोट लिखने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जूही कला निवासी 54 वर्षीय जायदेव बोस टेनरी में मार्केटिंग विभाग में काम करते थे। परिवार में पत्नी सुष्मिता और बेटा शौर्य हैं। छोटे भाई शंकर बोस ने बताया कि भाई ने दो साल पहले टेनरी की नौकरी छोड़ दी थी। वह अवसाद में चल रहे थे। देर रात उन्होंने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर बर्रा पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। टीम को कमरे में ही एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने अपनी मर्जी से जान देने की बात लिखते हुए परिवार के सदस्यों को परेशान न करने की बात लिखी थी।