आगराः जरूरत पड़ने पर महिला ने सूदखोर महिला से ब्याज पर दो लाख रुपये ले लिए। सूदखोर ने ब्याज मांगना शुरू कर दिया। सप्ताह के 24 हजार ब्याज देते-देते पीड़िता की सारी पूंजी खत्म हो गई। इसके बाद भी पीछा नहीं छोड़ा। 20 लाख रुपये से अधिक वसूलने के बाद भी बकाया 50 लाख रुपये बकाया बता रही है।
ताजगंज के एमपी पुरा की रजनी शर्मा ने पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड से शिकायत की है। बताया है कि उसने वर्ष 2023 में ताजगंज क्षेत्र की महिला से दो लाख रुपये लिए थे। ये रुपये ढाबा खोलने के लिए लिए थे। पति प्राइवेट नौकरी करते हैं। ताजगंज में खोला ये ढाबा चल नहीं पाया और कुछ महीनों में ही बंद करना पड़ा। सूदखोर महिला बिना लाइसेंस ब्याज पर रकम देने का काम करती है। सप्ताह भर बाद ही मदद को दिए रुपये की 24 हजार रुपये साप्ताहिक ब्याज मांगने लगी। रुपये न देने पर उसके गुर्गे घर आकर अभद्रता करने लगे। परेशान होकर ब्याज दिया। धीरे- धीरे महिला जबरन 20 लाख वसूल चुकी है। उसके सारे गहने भी कब्जे में ले लिए हैं। इसके बाद भी 50 लाख बकाया बताकर प्रताड़ित कर रही है। अवसाद में आकर पीड़िता दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है। पुलिस आयुक्त ने थाना ताजगंज पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।