आगरा: तीन माह की गर्भवती पत्नी की हत्या के बाद शव को बिस्तर पर छोड़कर तीन दिन तक पति घर में रहा। समय गुजरने के साथ शव सड़ने लगा। पति दुर्गंध रोकने का इंतजाम करता रहा। घर के नीचे हिस्से में रह रहे परिवार के अन्य सदस्यों ने भी कोई शिकायत नहीं की। तीन दिन बाद मृतका की बड़ी बहन पहुंची तो मामला खुल गया। गला रेतने के साथ कलाई की नस काटकर हत्या की गई थी। ढाई वर्ष पूर्व दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। पति को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन परिवार वाले फरार हो गए।मूल रूप से मध्यप्रदेश के रायसेन जिला के गोहरगंज की रहने वाली शिवानी मां की मौत के बाद बड़ी बहन गीता के साथ रहने लगी।
बहन गीता ने बताया
इसी दौरान उसकी दोस्ती शक्ति कुमार से हुई। दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। कुछ महीनों बाद ही अनबन शुरू हो गई। शिवानी की बहन गीता ने बताया कि शक्ति नशे का आदी था और बार-बार पैसों की मांग करता था। इसके कारण झगड़े होने लगे। 15 दिन पूर्व झगड़ा होने पर शिवानी अपने भाई के पास रायसेन चली गई थी। बीते बुधवार को शक्ति रायसेन पहुंचा और अपनी गलती मानकर उसे वापस ले आया।गीता का कहना है कि शनिवार को उसने शक्ति को एक हजार रुपये दिए थे।
शिवानी से संपर्क नहीं हुआ। तीन दिन तक मोबाइल फोन स्विच आफ रहने के कारण अनहोनी की आशंका पर सोमवार रात आठ बजे उसके घर पहुंच गई। शक्ति की बहन ने गेट पर ही रोककर कहा कि भैया-भाभी बाहर गए हैं। उसे घर से आ रही दुर्गंध का एहसास हुआ तो वह दूसरी मंजिल पर शिवानी के कमरे में पहुंची तो चीख निकल गई। शिवानी का खून से सना शव पलंग पर पड़ा था और तेज दुर्गंध आ रही थी। गले व कलाई पर धारदार हथियार के निशान दिख रहे थे।
शक्ति भागने लगा तो आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र भाटी ने बताया कि गीता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित शक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उसने हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया है।