प्रयागराज : नई बस्ती कीडगंज स्थित एक मकान में रविवार देर रात संदिग्ध दशा में आग लग गई। इसमें 55 वर्षीय दिव्यांग बनवारी लाल पाल की मौत हो गई। दम घुटने से उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है। कीडगंज पुलिस व फायर की टीम मौके पर पहुंची तो वह कमरे पर पड़ा था। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो मामला संदिग्ध लगा।
जिस पर पुलिस ने मृतक के भाई रामचंद्र से पूछताछ की।बनवारी लाल अविवाहित था। वह कुछ नहीं करता था। एक पैर से दिव्यांग होने के साथ ही उसे कान से सुनाई नहीं पड़ता था। वह अपने भाई रामचंद्र के परिवार के साथ मकान में रहता था। जिस कमरे में वह रहता था, वहां कपड़े का ढेर लगा था। रविवार देर रात करीब 11:15 बजे अचानक आसपास के लोगों ने रामचंद्र के मकान से धुआं उठता देखा तो अपने घरों से बाहर निकले। घर के बाहर रामचंद्र खड़ा था। आसपास के लोगों ने पूछा तो बताया कि बनवारी लालके कमरे में आग लगी है। भाई कमरे में ही है। जिस पर तत्काल अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई।
कुछ ही देर में अग्निशमन अधिकारी राजेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे।कमरे में रखे गद्दों में आग लगी थी। बनवारी लाल वहीं बगल में अचेत पड़ा था। फायरकर्मियों ने जैसे-तैसे आग को बुझाया और एंबुलेंस से बनवारी लाल को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेजा। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से बातचीत की तो बताया गया कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था।मामला संदिग्ध नजर आया तो पुलिस ने रामचंद्र से पूछताछ की। उसने बताया कि अचानक भाई के कमरे में आग लगी थी। दरवाजा बाहर से बंद था, यह वह नहीं जानता। इंस्पेक्टर संजय सिंह का कहना है कि आशंका है कि शार्टसर्किट से आग लगी और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। जांच की जा रही है।