आगराः कैफे में आइपीएल पर सट्टा लगाया जा रहा था। सोमवार रात पुलिस और एसओजी की टीम ने क्लब स्क्वायर-8 में छापा मार दिया। मौके से दो सट्टेबाजों के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक होटल मालिक और चांदी व्यापारी शामिल हैं। 1.62 लाख रुपये की नकदी बरामद करने के साथ ही 11 – मोबाइल फोन बरामद किए गए। एक कार व छह दोपहिया वाहनों को भी सीज किया है। सट्टेबाज नकद और 5 आनलाइन सट्टा लगा रहे थे।
रात 10 बजे क्लब स्क्वायर-8 कैफे में छापा
एसीपी सदर विनायक भोसले और एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने जगदीशपुरा थाना पुलिस और एसओजी टीम के साथ रात 10 बजे क्लब स्क्वायर-8 कैफे में छापा मारा। पुलिस टीम ने मौके से आइपीएल पर ने सट्टा लगा रहे सट्टेबाज नाई की न मंडी का रहने वाला गौतम धाकड़, डोरी लाल, निखिल सिंह, नितिन शर्मा, राकेश शर्मा, बबलू घाकड़, विजय सिंह, हर्ष स्वरूप धाकड़ और न बिजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने सट्टेबाजों के कब्जे से 11मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मौके से सट्टेबाजों की एक्सयूवी कार और सट्टा लगाने आए लोगों के छह दोपहिया वाहन भी बरामद किए हैं। इसके साथ ही हुक्का का सामान भी मिला है। अचानक हुई कार्रवाई से कैफे में भगदड़ मच गई। जगदीशपुरा थाना पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी थी।
डीसीपी सिटी ने बताया
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में गौतम धाकड़ कैफे संचालक है। वहीं चांदी व्यापारी हरस्वरूप धाकड़ और कापर व्यापारी बिजेंद्र सिंह उसके साथ ही सट्टा कराते हैं। अन्य सट्टा लगाने पहुंचे थे।
आनलाइन भी लगाते थे सट्टा
एसीपी विनायक भोसले ने बताया कि सट्टेबाज कैफे में बैठकर सट्टा लगा रहे थे। उनके पास से सट्टे की पर्चियां बरामद हुई हैं। सट्टेबाज आनलाइन भी सट्टा लगा रहे थे। पकड़े गए सट्टेबाजों के मोबाइल फोन से कई लोगों द्वारा सट्टा लगाए जाने की जानकारी मिली है। सट्टेबाज मैच के बाद पर्चियों को जलाने के साथ ही मोबाइल से डेटा डिलीट कर देते थे।