आगराः ट्रांस यमुना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ रही छात्रा के आठवीं कक्षा में फेल होने से नाराज माता-पिता ने अपने स्वजन के साथ स्कूल में घुसकर प्रधानाचार्या से मारपीट कर दी। धमकी देते हुए कालेज के जरूरी दस्तावेजों को छीनकर नष्ट करने का प्रयास किया।
प्रधानाचार्या की तहरीर पर
प्रधानाचार्या की तहरीर पर छात्रा के माता-पिता समेत सात के खिलाफ अभद्रता, मारपीट और अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना कालिंदी विहार स्थित कालिंदी पब्लिक इंटर कालेज की है।
प्रधानाचार्या माधुरी ओझा ने बताया
कालेज की प्रधानाचार्या माधुरी ओझा ने बताया कि क्षेत्र के राजेश सोलंकी की तीन बेटियां उनके स्कूल में पढ़ती हैं। कक्षा आठ में पढ़ने वाली उनकी बेटी परीक्षा में फेल हुई है। अन्य दोनों बेटियां अपनी कक्षाओं में पास हो गईं।
राजेश सोलंकी ने स्कूल आकर फेल हुई बेटी को पास करने को कहा तो प्रबंधन ने टेस्ट लेकर प्रमोट करने की संस्तुति कर दी। शनिवार को छात्रा की मां मोहिनी अपनी तीनों बेटियों के साथ स्कूल पहुंची। उन्होंने आठवीं कक्षा की बेटी का रिपोर्ट कार्ड मांगा। स्कूल प्रबंधन ने फेल होने का रिपोर्ट कार्ड दिखाकर सुधार करने की जानकारी दी। इसके बाद वह गुस्से में गालियां देते हुए स्कूल से चली गईं। कुछ देर बाद अपने पति, ससुर, बच्चियों और अन्य को लेकर आईं और मारपीट कर हंगामा किया।
इंस्पेक्टर भानुप्रताप ने बताया
इंस्पेक्टर भानुप्रताप ने बताया, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।