आगराः रोहता नहर-दिगनेर मार्ग के गड्ढे भरे जाने का काम बुधवार से लोक निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया। नौ किलोमीटर लंबी सड़क को 14 करोड़ की लागत से गड्ढा मुक्त करने के साथ ही उसका चौड़ीकरण भी किया जा रहा है।
रोहता नहर-देवरी मार्ग पर रोहता नहर से दिगनेर मार्ग पर नौ किलोमीटर लंबा है। जिस पर रोहता, दिगनेर, गढ़ी ठाकुर दास, श्यामो समेत एक दर्जन से अधिक गांव हैं। लगभग 30 फीट चौड़ी सड़क पर भारी और ओवरलोड वाहनों के आवागमन से गहरे गड्ढे हो गए हैं। रोहता नहर से देवरी जाने वाले मार्ग से लगी नहर है। भारी वाहनों के चलते सड़क दोनों ओर से टूटने से गई है, उसके किनारे एक फीट से भी गहरे गड्ढे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग का समय से निर्माण पूरा नहीं होने के चलते भारी वाहनों का दबाव रोहता नहर देवरी मार्ग पर होने से सड़क जगह-जगह से टूट गई है।
इसके चलते वहां आए दिन हादसे हो रहे थे। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग गजेंद्र वाष्र्णेय ने बताया कि सड़क को 14 करोड़ रुपये की लागत से गढ्ढा मुक्त और चौड़ीकरण किया जाएगा।