प्रयागराज : अल्लापुर में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले 27 वर्षीय ओम नारायण तिवारी ने साइबर ठगी से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाया था। इस मामले में अब कोर्ट के आदेश पर जार्जटाउन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
जौनपुर के बदलापुर उदयपुर निवासी दिनेश कुमार तिवारी का कहना है कि उनके भतीजे ओम नारायण तिवारी को कुछ साइबर अपराधियों ने आनलाइन ठगी का शिकार बनाया था। इसी से परेशान होकर उसने जान दी थी। दिनेश का कहना है कि ओम नारायण के मोबाइल पर वाट्सएप चैटिंग से इसका पता चला है। साइबर अपराधियों ने आनलाइन जाब का आफर देते हुए ओम नारायण को मैसेज भेजा।
इसमें वीरेंद्र कुमार नामक युवक ने कहा था कि एक कंपनी है, जो होटल की रेटिंग करती है। फिर छात्र को टेलीग्राम चैनल पर जोड़कर अलग अलग टास्क दिए गए और धीरे-धीरे जाल में फंसाते गए। एक टास्क पूरा होने पर दूसरे ग्रुप में जोड़कर नए सदस्य बातचीत करते थे। इसी तरह कई बार में एक लाख रुपये से ज्यादा पैसा ठग लिया गया था। इससे परेशान होकर प्रतियोगी छात्र ने जनवरी 2025 को आत्महत्या की थी। पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा कायम कर विवेचना की जा रही है।