प्रयागराज। एक अप्रैल से संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हुआ। इसके अलावा त्योहारी सीजन को देखते हुए भी गांवों में विशेष साफ-सफाई के निर्देश दिए गए थे, लेकिन पंचायती राज विभाग के तमाम सफाई कर्मचारी इसमें लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे लापरवाह दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं 46 कर्मियों का वेतन रोका गया है। पांच सफाईकर्मियों से जवाब मांगा गया है।
डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने
डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने मांडा ब्लाक में तैनात सफाईकर्मी अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई लापरवाही पर जारी नोटिस का जवाब न देने, बिना सूचना ड्यूटी से गायब रहने पर की। मामले की जांच एडीओ पंचायत करछना को सौंपी है।
इसी ब्लाक के सफाईकर्मी अंकित खरवार पर भी यही आरोप होने के कारण डीपीआरओ नेनिलंबित किया है। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को इनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच सौंपी है। इसके अलावा कोरांव में तैनात तूफानी लाल, स्वतंत्र कुमार, देवीचरण पाल, मनोज कुमार चौरसिया, श्रीकांत, इकबाल फात्मा, कमला शंकर, आनंद कुमार चौबे विजयमल समेत 13 सफाईकर्मियों का 19 मार्च का एक दिन का वेतन रोका है।
दूसरी ओर होलागढ़ के 12 और कौड़िहार के 17 सफाई कर्मचारियों का भी सरकारी कार्यों में लापरवाही और मनमानी पर एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। इन सभी से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है। चाका ब्लाक में तैनात सफाईकर्मी राजेश्वर कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।