फतेहपुर सीकरीः आगरा-जयपुर हाईवे पर मंडी गुड़ के समीप ट्रक और इनोवा गाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत में कार सवार कोलकाता के पर्यटक की मौत हो गई जबकि पांच सदस्य घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। कोलकाता के भट्टाचार्य पाड़ा रोड पर रहने वाले तपन ज्योति हलदर सोमवार को अपनी पत्नी शुक्ला हलदर, बेटी सुदेशना प्रधान, दामाद 54 वर्षीय अनिरुद्ध प्रधान और नाती आयुष प्रधान के साथ इनोवा गाड़ी से फतेहपुर सीकरी भ्रमण को जा रहे थे। गाड़ी को कोलकाता के ही आशु कुमार चला रहे थे। आगरा-जयपुर हाईवे पर मंडी गुड़ के पास भरतपुर की आरे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद इनोवा सवार गाड़ी में फंस गए। हादसे में इनोवा सवार अनिरुद्ध प्रधान की मृत्यु हो गई जबकि अन्य पांचों सदस्य घायल हो गए। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र दहिया ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। ट्रक को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी
आगरा-जयपुर हाईवे
वनवे से बढ़ा हादसे का खतरा आगरा-जयपुर हाईवे पर कैला देवी मंदिर जाने वाले पदयात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है। इनको देखते हुए पुलिस नेहाईवे की एक साइड पर ही आम वाहनों को आवागमन की व्यवस्था की है। इसलिए सभी वाहन हाईवे की एक ही लेन से गुजर रहे हैं। ऐसे में हादसे का खतरा बढ़ गया है।