जौनपुर। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या कैंट जा रही एलटीटी-अयोध्या एक्सप्रेस में मंगलवार को बम होने की सूचना पर खलबली मच गई। जंघई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर ट्रेन के पहुंचते ही उसकी करीब साढ़े तीन घंटे तक सघन तलाशी ली गई। सब सामान्य होने पर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम को एक व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि एलटीटी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में बम है। इस पर पूरे ट्रेन की जांच की गई। जांच के बाद ट्रेन में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या कैंट जा रही एलटीटी-अयोध्या एक्सप्रेस प्रयागराज से जैसे ही आगे बड़ी किसी व्यक्ति ने कंट्रोल रूम को ट्रेन के सामान्य बोगी में विस्फोटक होने की सूचना दी। बताया गया कि एक महिला यात्री के बैग में बम है। यह सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही सिविल पुलिस भी अलर्ट हो गई।
प्रयागराज से बम निरोधक दस्ता टीम
प्रयागराज से बम निरोधक दस्ता टीम को बुलाया गया। ट्रेन के एक बजकर 10 मिनट पर स्टेशन पर पहुंचने पर ट्रेन की गहन जांच की गई। स्टेशन अधीक्षक, जंघई कोमल सिंह ने बताया कि जंघई जंक्शन पर एलटीटी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस की पूरी तरह जांच के बाद ट्रेन को 4:40 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।