आगराः करणी सेना के गढ़ी रामी में प्रस्तावित रक्त महास्वाभिमान सम्मेलन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। अभी तक भड़काऊ पोस्ट करने वाले 250 से अधिक लोगों को अलग-अलग थानों से नोटिस भेजे जा चुके हैं।
सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हुए हमले की घटना के बाद क्षत्रिय करणी सेना युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र सिंह राणा ने एत्मादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी में 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती पर रक्त महास्वाभिमान सम्मेलन का ऐलान किया है। ओकेंद्र लगातार इंटरनेट मीडिया के माध्यम से देशभर के युवाओं से यहां पहुंचने बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। वहीं दूसरी और बड़ी संख्या में लोग इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ वीडियो आदि पोस्ट कर रहे हैं।
प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस इंटरनेट मीडिया पर नजर रखे हुए है। अभी तक 250 के करीव भड़काऊ पोस्ट चिह्नित की हैं। पोस्ट करने वालों को नोटिस जारी किए गए हैं। अकेले एत्मादपुर सर्किल से ही 150 लोगों को नोटिस भेजे गए हैं।
ओकेंद्र ने पोस्ट किया वीडियो
क्षत्रिय करणी सेना युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र सिंह राणा गुरुवार शाम को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया। वीडियो के माध्यम से 12 अप्रैल को रक्त महास्वाभिमान सम्मेलन के बारे में सूचना देकर ताकत दिखाने का प्रयास किया गया है। वहीं दूसरी ओर गुरुवार शाम तक पुलिस प्रशासन ने गढ़ी रामी में प्रस्तावित कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है। करणी सेना की ओर से किए गए आवेदन पर पुलिस आयुक्त कार्यालय से एत्मादपुर थाने में भेजकर आख्या मांगी गई है। अब थाना पुलिस कार्यक्रम संयोजकों से संपर्क कर रही है।