यूपी। उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी और अपने दो मासूम बच्चों को अपने पास रख लिया।

पत्नी के प्रेम संबंध की जानकारी पर पति ने लिया फैसला
पत्नी के प्रेम संबंध की जानकारी मिलने पर पति ने पहले उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने गांव वालों के सामने यह प्रस्ताव रखा कि पत्नी खुद तय करे कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है या प्रेमी के साथ। पत्नी ने प्रेमी को चुन लिया जिसे सुनकर समाज स्तब्ध रह गया।
पति ने बोला, “तुम जाओ, बच्चों को मैं संभाल लूंगा”
पति ने कहा, “ठीक है.. हम तुम्हारी शादी तुम्हारे प्रेमी से करा देते हैं। बच्चों को मैं खुद पाल लूंगा।” पत्नी बच्चों को छोड़ने के लिए भी तैयार हो गई। इसके बाद गांव वालों ने मंदिर में पत्नी और उसके प्रेमी का जयमाला कराया जिसमें पति मूक साक्षी बना रहा।

रोजी-रोटी की तलाश में बाहर रहता था पति
पति रोजी-रोटी कमाने के लिए अक्सर घर से बाहर रहता था। इसी दौरान पत्नी का गांव के एक युवक से प्रेम संबंध शुरू हुआ और यह रिश्ता लंबे समय तक चलता रहा। जब परिवार वालों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने पति को सूचना दी। घर लौटने पर पति ने सारी परिस्थितियों को देखते हुए यह कड़ा फैसला लिया।
समाज के लिए एक संदेश
यह घटना समाज के लिए एक संदेश है कि प्यार और परिवार के बीच संतुलन बनाना कितना मुश्किल हो सकता है। साथ ही यह सवाल भी उठता है कि इन दो मासूम बच्चों का क्या कसूर था जिनसे उनकी मां इतनी दूर चली गई।