यूपी, बस्ती। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के एक निजी अस्पताल में काम कर रही नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नर्स का शव अस्पताल के कमरे में मिला। नर्स के मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और मामले में कार्यवाई की मांग की।
घटना की सूचना पर
घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले की जांच-पड़ताल की। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।
@santkabirnagpol pic.twitter.com/gXCHWjaWKz
— अरूण कुमार (@arunpatrkar0) April 9, 2025
मामल में
मामला कोतवाली क्षेत्र के चंगेरा- मगेरा गांव स्थित सन्स हॉस्पिटल का है। जहां, अस्पताल में करीब एक साल से नर्स के पद पर काम कर रही 24 वर्षीय युवती की अस्पताल में रात में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने घटना के बाद युवती की हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल में पहुंचकर हंगामा किया और अस्पताल संचालक और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
एसपी ने बताया
वहीं, इस मामले में एसपी ने बताया की पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवती की मौत के कारण का पता चल सकेगा।