कानपुरः डिफेंसकारिडोर तक पहुंच को आसान बनाने के लिए सरसौल के नर्वल मोड़ से फोरलेन रोड बनाई जाएगी। इसके लिए शासन की वित्त व्यय समिति ने बुधवार को मंजूरी दे दी। 16 किमी लंबी इस रोड में एक आरओबी, एक पुल के साथ ही 22 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने डिफेंस कारिडोर तक रोड बनाने के लिए पहले 217 करोड़ मांगे थे, जिसमें वित्त व्यय समिति ने 187 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। नर्वल मोड से डिफेंस कारिडोर तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए वित्त व्यय समिति ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।…
Author: ARUN KUMAR
कानपुर : छावनी क्षेत्र में रक्षासंपदा विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे हटाने के लिए होली त्योहार के बाद सघन अभियान चलेगा। रक्षा संपदा विभाग ने चिह्नित जगहों पर अवैध कब्जे हटाने के लिए अभियान चलाने की कार्ययोजना बनाई। होली के बाद पुलिस आयुक्तसे पुलिस फोर्स व कैंट बोर्ड के सीईओ से जेसीबी व गाड़ियां लेकर अभियान चलाएंगे। रक्षा संपदा अधिकारी प्रोमिला जायसवाल ने बताया, होली त्योहार की वजह से पुलिस फोर्स नहीं मिल पा रहा है। होली के बाद छावनी में चिह्नित स्थानों में अभियान चलाएंगे।
बिल्हौरः उत्तरीपुरा स्थित सेवा मंदिर इंटरकालेज में द्वितीय पाली के दौरान छद्म नाम से 12वीं की परीक्षा दे रही युवती को केंद्र व्यवस्थापक ने शक होने पर पकड़ लिया। युवती अपनी बड़ी बहन के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। केंद्र व्यवस्थापक ने उच्च अधिकारियों को सूचना देकर युवती को पुलिस को सौंप दिया। द्वितीय पाली में नदीहा स्थित कामासी देवी इंटर कालेज के छात्र छात्राओं की 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा चल रही थी। केंद्र व्यवस्थापक डा. दिनेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि कक्ष संख्या 18 में जांच के दौरान शंका होने पर उन्होंने परीक्षा दे रही युवती के…
कानपुर। रामादेवीपुरम बिरतियान निवासी 21 वर्षीय गोविंद कमल ने प्रेमिका के बात न करने की वजह से दुखी होकर बुधवार को पंखे के कुंडे से फंदा लगाकर जान दे दी। मंधना चौकी इंचार्ज ने बताया कि युवक पहले भी जान देने का प्रयास कर चुका था। रामादेवीपुरम बिरतियान निवासीबेकरी संचालिका मंजू ने बताया कि उनका इकलौता बेटा गोविंद मेला ग्राउंड मंधना के पास मोबाइल की दुकान चलाता था। वह जब घर पहुंची तो दूसरी मंजिल पर छत के पंखे में नायलान की रस्सी से गोविंद का शव लटकता मिला। करीब दो साल पहले पिता रामवीर ने भी फंदा लगा आत्महत्या…
उन्नाव में केंद्र प्रभारी अजय सिंह को बुधवार दोपहर विजिलेंस टीम ने 10 हजार की घूस लेते उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के गेरुवा गांव निवासी प्रधानपति सतेंद्र के अनुसार उसने अनुदान पर रोटावेटर खरीद के लिए आवदेन किया था। सत्यापन आख्या लगाने के नाम पर केंद्र प्रभारी 10 हजार की घूस मांग रहे थे। इसकी जानकारी टीम को मिली और टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा। यूपी, उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक बड़ा घूसखोरी का मामला सामने आया है। औरास ब्लाक के कृषि रक्षा केंद्र प्रभारी अजय सिंह को 10 हजार रुपये घूस लेते…
बस्ती। जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के नांदेकुआ गांव निवासी श्याम जी वर्मा पुत्र हरिशंकर को एक व्यक्ति ने पीआइ क्वाइन (क्रिप्टोकरेंसी) को ज्यादा मुनाफा पर खरीदने का लालच देकर तीन लाख रुपये ठग लिए। बस्ती जिला का आज का ताजा खबर साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर संजय कुमार गौतम पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी मल्हवार थाना रुधौली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यूपी, कानपुर/बस्ती (इनपुट)। यूपी के बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र के वीरपुर खरहरा गांव निवासी बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी 36 वर्षीय प्रमोद तिवारी की उनकी ससुराल कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम में मौत हो गई। इंस्पेक्टर नौबस्ता मृतक कानपुर के नौबस्ता थानाक्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम में परिवार संग रहता था। इंस्पेक्टर नौबस्ता संतोष कुमार सिंह के अनुसार वह प्राइवेट काम करता था। सोमवार को परिवार के साथ खाना खाने के बाद सो गया। इसके बाद देर रात उसने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया।…
यूपी, कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस के डीएसपी ने मोहसिन खान को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने कानपुर IIT में पीएचडी की छात्रा से रेप किया था। पीड़िता ने दर्ज कराया था FIR यह मामला पिछले साल 12 दिसंबर 2024 को उस समय उछला, जब पीड़ित छात्रा ने एसीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। इसके बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर ने ACP मोहसिन को लाइन हाजिर किया था। DGP को पत्र देकर न्याय की गुहार पिछले हफ्ते पीड़िता ने डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई। इस पत्र में पीड़िता ने आरोप…
बस्ती। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी का परिसर बुधवार को होली नन्हे मुन्नों ने फूल एवं गुलाल से जमकर खेली होली पूरा कैम्पस फूल एवं गुलाल से सराबोर नजर आया। प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने स्कूल के नन्हें नौनिहालों के साथ जमकर होली खेली। प्रवंध निदेशिका कार्यकारी मासूमों ने अपने प्रवंध निदेशिका कार्यकारी निदेशक प्रधानाचार्य के साथ ही अपने टीचर्स को अबीर गुलाल लगा कर प्रफुल्लित नजर आए। आगामी दिनों में होली के पर्व को देखते हुए विद्यालय के निदेशक राकेश चतुर्वेदी प्रवंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी के निर्देश पर स्कूल परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन…
अयोध्या। जलवायु परिवर्तन के कारण दिन प्रति दिन खेती किसानी में मौसम m संबंधित जोखिम बढ़ता जा रहा है। समय पर किसानों को सटीक पूर्वानुमान दिए जाने की मांग भी बढ़ रही है, लेकिन आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विवि प्रशासन की लापरवाही से बहराइच जोन के किसानों की मुसीबत बढ़ने वाली है। अब इस उत्तर-पूर्वी मैदानी क्षेत्र के सात जिलों में मौसम पूर्वानुमान के प्रसारण पर ही संकट खड़ा हो गया। इससे संबंधित मौसम वैज्ञानिक पद पर ही खतरा है। इसकी वजह वित्त प्रदायी संस्था भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) की ओर से बजट न जारी किया जाना है।यहां तैनात विज्ञानियों…