Author: ARUN KUMAR
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के इटहिया गांव में बुधवार को एक बड़ा विवाद हो गया। कंबाइन मशीन ले जाने को लेकर दो पक्षों में शुरू हुआ विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं। घायलों ने लगाए गंभीर आरोप घायलों का आरोप है कि जब उन्होंने कंबाइन मशीन के लिए बनाए गए रास्ते का विरोध किया, तो विपक्षी पक्ष ने उनके घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद कोई ठोस…
फतेहपुर सीकरीः बरातियों पर अश्लील इशारा करने पर बसेरी काजी में जमकर मारपीट हुई। लोग दूल्हे के गले में लटकी नोटों की माला और सोने की चेन लूट ले गए। बीचबचाव पर दुल्हन के पिता और चाचा से मारपीट की गई। सात फेरों के लिए सजी दुल्हन रात भर बैठी रही। मंगलवार को सात फेरे लेने और मांगलिक रस्मों के बाद दोपहर तीन बजे बेटी की विदाई हो सकी। दुल्हन के पिता का कहना है कि मामले में सुलह हो गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया जाएगा। बसेरी काजी गांव में सोमवार रात…
आगराः ट्रांस यमुना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ रही छात्रा के आठवीं कक्षा में फेल होने से नाराज माता-पिता ने अपने स्वजन के साथ स्कूल में घुसकर प्रधानाचार्या से मारपीट कर दी। धमकी देते हुए कालेज के जरूरी दस्तावेजों को छीनकर नष्ट करने का प्रयास किया। प्रधानाचार्या की तहरीर पर प्रधानाचार्या की तहरीर पर छात्रा के माता-पिता समेत सात के खिलाफ अभद्रता, मारपीट और अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना कालिंदी विहार स्थित कालिंदी पब्लिक इंटर कालेज की है। प्रधानाचार्या माधुरी ओझा ने बताया कालेज की प्रधानाचार्या माधुरी ओझा ने बताया कि क्षेत्र के राजेश सोलंकी…
आगराः इंटरनेट मीडिया पर मंगलवार को पोस्ट किए गए वीडियो में करणी सेना के कार्यकर्ता ने शाहजहां व मुमताज की कब्रों पर गंगाजल चढ़ाने का दावा किया। मुजफ्फर नगर के गौरव चौहान ने पांच मिनट 28 सेकेंड का वीडियो पोस्ट कर ताजमहल को शिव मंदिर बताया है। हाथ में पकड़ी बोतल में वह गंगाजल होने का दावा करते हुए स्मारक में उद्यान से मुख्य मकबरे में स्थित शाहजहां व मुमताज की कब्र तक पानी छिड़कते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कह रहे हैं कि उन्होंने ताजमहल को गंगाजल से पवित्र किया है। गौरव चौहान के फेसबुक पेज पर 86…
प्रयागराजः वर्ष 2006 में अनुदान सूची (ग्रांट इन एड) पर लिए गए 1000 जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों को वेतन देने के मामले में तत्कालीन अधिकारियों द्वारा दोहरा मापदंड अपनाने से वेतन पा रहे बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ सकती है। अनुदान सूची पर लिए जाने से पहले इन विद्यालयों में पढ़ा रहे 322 शिक्षकों को वेतन पा रहे शिक्षकों जैसी अर्हता होने के बावजूद वेतन नहीं दिया जाना प्रश्नों के घेरे में है। वेतन न पाने वाले शिक्षकों के मामले की सुनवाई कर रही उत्तर प्रदेश विधान परिषद वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति ने वेतन न दिए…
उन्नाव: पीतांबर नगर भाग एक में घर के सामने प्लाट में लगा लोहे का गेट दीवार व पिलर समेत गिरने से दो सगे भाइयों नौ वर्षीय प्रियांशु व 14 वर्षीय आदित्य की दबकर मौत हो गई, जबकि उनका चचेरा भाई सरस गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एलएलआर अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया है। मंगलवार शाम तीनों भाई गेट के सहारे खेल रहे थे, तभी हादसा हो गया। प्रियांशु व आदित्य की मौत से पिता मुन्ना व मां आरती बेहाल हो गए। एसडीएम क्षितिज द्विवेदी लेखपाल दीपांशु व अवनीश के…
कानपुर। नगर निगम के दस्ते ने आइआइटी कल्याणपुर से गुरुदेव चौराहा तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर डेढ़ सौ अस्थायी व स्थायी अतिक्रमण हटाए। इस दौरान विरोध करने वालों को पुलिस ने खदेड़ दिया। नगर निगम के जोन छह के प्रभारी रवि शंकर यादव की अगुवाई में टीम आइआइटी गेट के पास पहुंची। टीम को देखकर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, लेकिन फोर्स के चलते लोग पीछे हट गए। इसके बाद दस्ते ने आइआइटी से लेकर गुरुदेव तक दोनों तरफ फुटपाथ से कब्जे हटाए। इस दौरान पक्के व कच्चे निर्माण बैक्हो लोडर लगाकर गिरा दिए गए। चेतावनी दी गई कि…
कानपुर : बीमारी से तंग आकर बुजुर्ग पिपरमेंट कारोबारी ने सेंट्रल पर ट्रेन के सामने कूदकर जान दी थी। उनकी जेब से स्टांप पर लिखा सुसाइड नोट मिला, जिसमें भतीजे का नंबर भी लिखा था। गोविंद नगर के 65 वर्षीय धर्मपाल अजवानी के परिवार में पत्नी संगीता व बेटा पुनीत है। सोमवार दोपहर में खाना खाकर घर से निकले धर्मपाल ने सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जीआरपी को तलाशी के दौरान उनकी जेब से 150 और 10 रुपये के स्टांप पर सुसाइड नोट लिखा मिला। उन्होंने लिखा वह जो कदम उठाने…
कानपुर: कार में बैठकर आइपीएल मैच में लाखों रुपये का सट्टा खेलने वाले तीन सटोरियों को काकादेव पुलिस और सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस को 1.15 लाख रुपये, चार मोबाइल फोन, कार और अन्य दस्तावेज मिले हैं। काकादेव पुलिस ने सर्विलांस सेल प्रभारी की तहरीर पर तीनों पर मुकदमा दर्ज किया है। सर्विलांस सेल के प्रभारी पवन प्रताप व काकादेव पुलिस ने मेडिकल कालेज पुल के नीचे एक कार में बैठकर आइपीएल मैच में रुपये लगाकर सट्टा खेल रहे तीन सटोरियों को दबोचा। पकड़े गए सटोरियों में किदवई नगर सफेद कालोनी मो. शाहिद, बर्रा विश्वबैंक निवासी…
सूरत में बस्ती के युवक की मौत, मचा कोहराम. बस्ती। जिले के छावनी थाना क्षेत्र के सोहगिया गांव निवासी 25 वर्षीय संदीप कनौजिया गुजरात के सूरत मौत हो गई। शहर में हो वह में रहकर काम करते थे। सोमवार की सुबह शव उनका पटेल नगर मंदिर के गेट पर लावारिश हालत में मिला। मंदिर के पुजारी ने यह सूचना पटेल नगर पुलिस चौकी को दी। बताया कि एक 25 वर्षीय युवक का शव मंदिर के पास पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के जेब में पड़े मोबाइल से उसके घर पर संपर्क किया तो पता लगा कि युवक…