Author: ARUN KUMAR
बस्ती। विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट विनोद कुमार ने किशोरी से छेड़खानी के मामले में अभियुक्त को तीन वर्ष कठोर कारावास व 5,500 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। नगर थानाक्षेत्र के एक गांव की किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री आठ जून 2016 को दोपहर में गांव के बाहर गई थी। चैनपुरवा गांव निवासी विजय पांडेय ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर पीटा। न्यायाधीश ने अभियुक्त को सजा सुनाई। विशेष शासकीय अधिवक्ता अरविंद पांडेय ने अभियोजन की तरफ से पक्ष रखा।
आगराः रोहता नहर-दिगनेर मार्ग के गड्ढे भरे जाने का काम बुधवार से लोक निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया। नौ किलोमीटर लंबी सड़क को 14 करोड़ की लागत से गड्ढा मुक्त करने के साथ ही उसका चौड़ीकरण भी किया जा रहा है। रोहता नहर-देवरी मार्ग पर रोहता नहर से दिगनेर मार्ग पर नौ किलोमीटर लंबा है। जिस पर रोहता, दिगनेर, गढ़ी ठाकुर दास, श्यामो समेत एक दर्जन से अधिक गांव हैं। लगभग 30 फीट चौड़ी सड़क पर भारी और ओवरलोड वाहनों के आवागमन से गहरे गड्ढे हो गए हैं। रोहता नहर से देवरी जाने वाले मार्ग से लगी नहर है।…
आगराः लखनऊ की महिला ने पिढौरा के रहने वाले पति सहित ससुरालीजन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि ससुर के स्पा सेंटर में देह व्यापार में शामिल न होने पर उत्पीड़न किया गया, पति ने तीन तलाक बोला। हलाला के लिए ससुर, जेठ, देवर और ननदोई ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। महिला ने थाना पिढौरा पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर 2023 को उनका निकाह जाकिर खान से हुआ था। ससुरालीजन ने जाकिर को सरकारी जिम्नास्ट कोच बताया था। निकाह के बाद पता चला कि पति गुरुग्राम में निजी कोच था। सास, ननद आदि…
फर्रुखाबाद : रोज की कलह से बचने के लिए पति ने कायमगंज तहसील परिसर में एक अनुबंध कर पत्नी को प्रेमी से शादी करने के लिए स्वतंत्र कर दिया। तहसील परिसर में पति की मौजूदगी में पत्नी ने प्रेमी को वरमाला पहनाकर फोटो खिंचवाई। अब यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। कोई इसे प्रेम के फरेब में पति को काटकर नीले ड्रम में सीमेंट से जमा देनी वाली मेरठ की मुस्कान तो कोई औरैया में प्रेमी से पति की हत्या करा देने की घटना से पैदा भय के रूप में देख रहा है। इसी प्रकार की घटना कुछ…
लखनऊ : प्रदेश सरकार ने बुधवार को पांच पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। राजेश कुमार-पंचम अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) कानपुर नगर को अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) चंदौली बनाया गया है। संजीव ओझा अपर मेलाधिकारी प्रयागराज को मुख्य राजस्व अधिकारी आजमगढ़ और विधेश अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महाराजगंज को अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति) उन्नाव बनाया गया है। सुदामा वर्मा उपजिलाधिकारी प्रयागराज को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मेरठ व विवेक चतुर्वेदी अपर मेलाधिकारी प्रयागराज को अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) कानपुर नगर के पद पर तैनात किया गया है।
गाजीपुर : डीएम आर्यका अखौरी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर अपात्रों का बीपीएल का आय व निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले सदर तहसील के 10 लेखपालों को निलंबित कर दिया है। डीएम ने कहा कि इन लेखपालों ने आय प्रमाण पत्र गलत जारी किया। जिसका इस्तेमाल आंगनबाड़ी की भर्ती में किया गया। तहसीलदारों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। आरोप है कि जखनियां तहसील में वीआरएस के आउटसोर्सिंग पर रखे गए आपरेटर कन्हैया राजभर ने लेखपालों की आइडी से फर्जीवाड़ा कर 9,680 आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र जारी किए हैं।
बस्ती। परसरामपुर थाने में तैनात सिपाही को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया गया है। थाने में शराब पीकर हंगामा करने की शिकायत एसपी को मिली तो सिपाही की शराब पीने की पुष्टि होने पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया। मामले की जांच सीओ हरैया को दिया है। इसके अलावा कार्यों में लापरवाही बरतने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने वाल्टरगंज व कोतवाली थाने से संबंधित देो चौकी प्रभारियों को हटा दिया गया है। जानकारी के अनुसार वाल्टरगंज थाने की चौकी गनेशपुर में तैनात इंचार्ज चन्द्रप्रकाश यादव व कोतवाली के रोडवेज चौकी के इंचार्ज…
सुलतानपुर, बाराबंकी व बस्ती जिले के रहने वाले हैं आरोपित अंबेडकरनगर: छात्रों का फर्जी प्रशिक्षण कराकर मैक्स अस्पताल लखनऊ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और फर्जी नियुक्ति पत्र प्रदान करने के अंतरजनपदीय गिरोह का पुलिस ने राजफाश किया। पकड़े गए तीनों आरोपित सुलतानपुर, बाराबंकी व बस्ती जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। अकबरपुर के टांडा मार्ग स्थित विट्स आइटीआइ में गत वर्ष 25 नवंबर को सुलतानपुर जिले के हलियापुर के जरईकलां गांव के रणविजय पहुंचे। खुद को अराइज कंसल्टेंसी कंपनी का कर्मी बताकर सेमिनार का आयोजन किया था। शिक्षा ग्रहण…
Basti News Update: मुंडेरवा थाना क्षेत्र के गुमानारी गांव के बगल में स्थित रामजन्म चौधरी के खेत में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक उनका तीन बीघा गेहूं की फसल जल गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बुधवार की दोपहर 12 बजे गुमानारी निवासी रामजन्म के गेहूं के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों को देखकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पेड़ की टहनियों से और पंपसेट चलाकर आग पर…
बस्ती। बुधवार को परसा- परशुरामपुर मार्ग पर गोपीनाथपुर बाजार में बजाज एजेंसी के सामने गन्ने का गूझा(खोइया) लादकर ले जा रहे ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों में आक्रोश ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए सड़क जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय कुमार चौधरी (22) पुत्र राम सँवारे निवासी डेबरी थाना छपिया जिला गोंडा बुधवार की शाम क़रीब छह बजे किसी काम से गोपीनाथपुर बाजार आए हुए थे । वह रोड के एक तरफ अपनी बाइक खड़ी कर किसी काम से सड़क को पार करके दूसरी तरफ जा…